ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया

जम्मू,, 29 नवंबर (हि.स.)।

बीएसएफ के आईजी शिशांक आनंद ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को करारा और उपयुक्त जवाब दिया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने सीमाओं पर हर उकसावे का मुंहतोड़ जवाब देते हुए दुश्मन को उसकी हरकतों का स्पष्ट संदेश दिया है।

जम्मू के पलौरा स्थित बीएसएफ कैंप में अधिकारियों ने बताया कि देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बीएसएफ लगातार सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता