गणतंत्र दिवस से पहले एलओसी पर बीएसएफ की कड़ी निगरानी
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
जम्मू,, 15 जनवरी (हि.स.)। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने कश्मीर घाटी में सतर्कता और निगरानी को और कड़ा कर दिया है। उत्तर कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त और निगरानी बढ़ा दी है।
खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट्स के बाद कुपवाड़ा, बारामूला, बांदीपोरा और गुरेज सेक्टर में पारंपरिक और गैर-पारंपरिक घुसपैठ मार्गों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बांदीपोरा सेक्टर में बीएसएफ ने ड्रोन, नाइट विजन डिवाइस और पैन-टिल्ट-ज़ूम कैमरों सहित हाईटेक निगरानी उपकरण तैनात किए हैं।
बीएसएफ डीआईजी एन.आर. बाबू ने बताया कि एलओसी पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती के साथ-साथ दिन-रात फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई गई है। बर्फबारी की आशंका को देखते हुए भी सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं और स्थानीय पुलिस व खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय बनाकर शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



