बांदीपोरा में बैरक में आग लगने से बीएसएफ कांस्टेबल की मौत

बांदीपोरा, 12 जनवरी (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में 62वीं बटालियन शिविर की एक बैरक में कल देर रात आग लगने से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक कांस्टेबल की मौत हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बांदीपोरा के मदार इलाके में हुई जहां बैरक में आग लग गई और पूरी तरह जलकर खाक हो गई। कांस्टेबल जो उस समय अंदर था को बचाया नहीं जा सका और वह जलकर मर गया। शव को चिकित्सा-कानूनी औपचारिकताओं के लिए बांदीपोरा जिला अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद उसे उसके पैतृक स्थान भेज दिया जाएगा। मृतक की पहचान रमेश कुमार के रूप में हुई है और जो पंजाब के जालंधर निवासी थे।

अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता