बीएसएनएल की वीओवाईफाई सेवा शुरू, दूरदराज के इलाकों को भी मिलेगी स्पष्ट कॉलिंग सुविधा
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने नए साल पर पूरे देश में वॉयस ओवर वाई-फाई (वीओवाईफाई) सेवा की आज शुरुआत की। इससे देशभर में लोगों को सभी टेलीकॉम सर्किलों में वाई-फाई कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस सेवा से कमजोर मोबाइल सिग्नल वाले इलाकों जैसे घर, दफ्तर, बेसमेंट और दूरदराज इलाकों में भी स्पष्ट कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
बीएसएनएल के अनुसार यह सेवा आईपी मल्टीमीडिया सबसिस्टम (आईएमएस) आधारित है और वाई-फाई तथा मोबाइल नेटवर्क के बीच सहज हैंडओवर को सपोर्ट करती है। कॉल ग्राहक के मौजूदा मोबाइल नंबर और फोन डायलर से ही की जा सकेगी, किसी थर्ड-पार्टी एप की जरूरत नहीं होगी।
बीएसएनएल ने बताया कि ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में जहां मोबाइल कवरेज सीमित है, वहां यह सेवा विशेष रूप से लाभकारी होगी। बीएसएनएल भारत फाइबर या अन्य ब्रॉडबैंड सेवाओं के जरिए स्थिर वाई-फाई कनेक्शन होने पर ग्राहक आसानी से कॉल कर सकेंगे। इसके अलावा यह सेवा नेटवर्क कंजेशन को भी कम करेगी। बीएसएनएल ने स्पष्ट किया है कि वाई-फाई कॉलिंग के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।
बीएसएनएल ने कहा कि वीओवाईफाई सेवा उसके नेटवर्क आधुनिकीकरण कार्यक्रम का अहम हिस्सा है और देशभर में कनेक्टिविटी सुधारने की दिशा में बड़ा कदम है। यह सेवा अधिकांश आधुनिक स्मार्टफोन पर उपलब्ध है। ग्राहकों को केवल अपने हैंडसेट की सेटिंग्स में वाई-फाई कॉलिंग विकल्प को सक्रिय करना होगा।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर



