एसबीयू में चेंबर के साथ ह्यूस्टन में निवेश के अवसरों पर हुई चर्चा
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
रांची, 6 दिसंबर (हि.स.)। सरला बिरला यूनिवर्सिटी (एसबीयू) में शनिवार को फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की उपस्थिति में ह्यूस्टन में उद्यम और निवेश के अवसर पर बैठक एवं विशेषज्ञ वार्ता आयोजित की गई।
इस अवसर पर इंडो अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन, टेक्सास, यूएसए के कार्यकारी निदेशक जगदीप अहलूवालिया ने विशेष प्रस्तुति दी। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से बताया कि ह्यूस्टन विश्व के प्रमुख आर्थिक केंद्रों में से एक है, जहां एनर्जी, पेट्रोकेमिकल, हेल्थकेयर, एयरोस्पेस और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में भारतीय उद्यमियों के लिए अपार संभावनाएं उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि ह्यूस्टन एक अवसरों से भरपूर स्थल है और भारतीय कंपनियां यहां अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि वे भारतीय उद्योगों को निवेश के लिए आमंत्रित करते हैं।
भारत की मिनरल बेस्ड इकोनॉमी का सबसे मजबूत केंद्र है झारखंड : मल्होत्रा
वहीं मौके पर चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने झारखंड से निवेश के विस्तार और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग पर विस्तृत विचार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड मौजूदा समय में भारत की मिनरल बेस्ड इकोनॉमी का सबसे मजबूत केंद्र है। यहां कोल, आयरन ओर, कॉपर, बॉक्साइट सहित अनेक खनिजों का विशाल भंडार उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि झारखंड में स्टील, ऑटोमोबाइल, रीफ़्रैक्टरीज़, सीमेंट, फ़ूड प्रोसेसिंग और टुरीज्म सहित कई क्षेत्रों में बड़े निवेश की संभावनाएं हैं। सरकार की ओर से लगातार उद्योग अनुकूल नीतियां, प्लग-एंड-प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर, लैंड बैंक और तेज़ गति से क्लीयरेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
अध्यक्ष ने कहा कि वे चाहते हैं कि ह्यूस्टन के निवेशक और भारतीय प्रवासी झारखंड आएं, भागीदारी करें और यहां के औद्योगिक विकास में सहयोग दें।
साथ ही उन्होंंने झारखंड के उद्यमियों से भी विश्व के सबसे बड़े बाज़ारों में जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा।
चेंबर के उपाध्यक्ष राम बांगड़ ने आह्वान करते हुए कहा कि ह्यूस्टन के उद्यमी झारखंड में आकर निवेश करें, उद्योग की स्थापना में झारखंड चेंबर हर संभव सहयोग करेगा। यह साझेदारी दोनों आर्थिक क्षेत्रों के लिए लाभकारी होगी।
एसबीयू और चेंबर स्टार्टअप को प्रमोट करने के लिए करेंगे काम : अलंग
वहीं चेंबर के सह सचिव नवजोत अलंग और रोहित पोद्दार ने कहा कि जल्द ही सरला बिरला यूनिवर्सिटी एवं झारखंड चेंबर आपस में समन्वय बनाकर स्टार्टअप को प्रमोट करने के लिए संयुक्त रूप से कार्य करेंगे, ताकि राज्य के युवा उद्यमी वैश्विक अवसरों से जुड़ सकें। कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने निवेश की संभावना को गति देने के लिये लगातार ऑनलाइन बैठकों के आयोजन की भी बात कही।
बैठक के दौरान उद्यमियों ने अमेरिकी बाजार में प्रवेश, व्यापार नियमन, टैरिफ नीति और निवेश के स्तर को लेकर महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे। इस संवाद को सभी प्रतिभागियों ने बेहद लाभकारी एवं उपयोगी बताया।
बैठक में चेंबर के रोहित पोद्दार, कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, जेसिया के सचिव शिवम सिंह के अलावा सरला बिरला यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर जनरल गोपाल पाठक, कुलपति जगन्नाथन, रजिस्ट्रार एसबी डांडिल सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



