ऑटो रिक्शा में मिला जला हुआ शव, हत्या की आशंका

गाजियाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। घिटोरा मार्ग के पास एक जले हुए ऑटो के भीतर एक शख्स का बुरी तरह जला हुआ शव मिला है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सहायक पुलिस आयुक्त सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि ऑटो के मालिक और मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह हादसा है या हत्या।

गाजियाबाद जिले के लोनी ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र में बुधवार को एक ऑटो रिक्शा में जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश ऑटो में पीछे नीचे की ओर रखी गई थी। ऑटो व शव दोनों पूरी तरह से जले हुए थे। सूत्रों ने बताया कि शख्स की हत्या करने के बाद उसकी लाश को ऑटो के साथ जलाए जाने की आशंका है। पुलिस ने ऑटो के नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। बताया जाता है कि ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र के अगरौला में बंजर जमीन पर बुधवार को लोगों ने ऑटो जली हालत में देखा। लोग पास गए तो पीछे की ओर नीचे एक शव भी जला हुआ रखा था। देखने से ही लग रहा था कि शव को ऑटो में रखकर आग लगाई गई है। ऑटो और लाश लगभग पूरी तरह से जली हालत में पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पुलिस हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने की साजिश के तहत डेड बॉडी और ऑटो जलाने के एंगल पर जांच कर रही है।

एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि ऑटो गाजियाबाद नंबर का है। नंबर के आधार पर वाहन के मालिक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। शुरुआती जांच में लाश एक युवक का लग रहा है। ऑटो किसका था और कौन चला रहा था इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि जांच कर जल्द मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी