उच्च शिक्षा, रोजगार और महिला सशक्तिकरण के लिए मैं वचनबद्ध हूं: डॉ. रिया संजय जाधव

- बविआ की युवा उम्मीदवार ने प्रभाग 10 में झोंकी ताकत

मुंबई, 13 जनवरी, (हि. स.)। वसई-विरार शहर महानगरपालिका चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। प्रभाग क्रमांक 10 से बहुजन विकास आघाडी (बविआ) की युवा और शिक्षित उम्मीदवार डॉ. रिया संजय जाधव ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान विकास के विजन को लेकर लोगों से डोर टू डोर संपर्क किया। डॉ. रिया जाधव ने अपने जनसंपर्क अभियान में विशेष रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, युवाओं के लिए स्थानीय रोजगार और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर जोर दिया। उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वे बविआ के पूरे पैनल को अपना समर्थन दें और शिटी चुनाव चिह्न पर वोट देकर भारी मतों से जीत दिलाएं। डॉ. रिया के साथ इस पैनल में भरत मकवाना, फिरदौस समानी और अमित वैद्य जैसे अनुभवी उम्मीदवार भी मैदान में हैं।प्रचार के दौरान डॉ. रिया ने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रभाग 10 को एक आदर्श प्रभाग बनाना है। पुरुषों के साथ ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का समान अवसर मिले, यही हमारा उद्देश्य है। बविआ कार्यकर्ताओं का दावा है कि डॉ. रिया की स्वच्छ छवि और उच्च शिक्षा क्षेत्र के मतदाताओं, विशेषकर युवाओं और महिलाओं को पार्टी की ओर आकर्षित कर रही है। डॉ. रिया जाधव बविआ के वरिष्ठ नेता डॉ. संजय जाधव की पुत्री हैं और राजनीति में एक प्रभावशाली युवा चेहरे के रूप में उभर रही हैं। उनके पिता लंबे समय से विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों के माध्यम से जनसेवा में सक्रिय रहे हैं, जिसका लाभ डॉ. रिया को जनसंपर्क के दौरान मिल रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार