बागडोगरा पुलिस ने 30 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए

सिलीगुड़ी, 15 जनवरी (हि.स.)। गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी में बागडोगरा थाना पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र से अलग-अलग समय पर खोए या चोरी हुए कुल 30 मोबाइल फोन बरामद कर पुलिस ने उन्हें उनके वास्तविक मालिकों को गुरुवार को सौंप दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, पिछले एक वर्ष के दौरान बागडोगरा थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से मोबाइल फोन खोने या चोरी होने की शिकायतें दर्ज कराई गई थी। इन मामलों की जांच के दौरान बागडोगरा थाना पुलिस ने तकनीकी सहायता के जरिए मोबाइल की लोकेशन ट्रैक कर उन्हें सफलतापूर्वक बरामद किया। आज एक साथ 30 लोगों को उनके मोबाइल फोन लौटाए गए।

यह मोबाइल फोन बागडोगरा थाना के ओसी पप्पु सिंह द्वारा सौंपे गए। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर सभी लोग बेहद खुश नजर आए। कई लोगों ने बताया कि उन्होंने मोबाइल वापस मिलने की उम्मीद तक छोड़ दी थी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार