
सीतापुर, 27 नवम्बर (हि.स.)। कमलापुर थाना क्षेत्र के निजामाबाद गांव में बुधवार सुबह हुई मर्डर मिस्ट्री का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया है। धारदार हथियार से काटकर की गई मनीष बाजपेयी की हत्या किसी लूट या पुरानी रंजिश नहीं, बल्कि पत्नी और उसके प्रेमी द्वारा रची गई साजिश निकली।
महोली निवासी मनीष बाजपेयी (45) मंगलवार शाम अपनी ससुराल निजामाबाद आए थे। बुधवार वह अपनी पत्नी काजल के साथ स्कूटी से लखीमपुर की ओर जा रहे थे, तभी बाग के बाहर उन पर बांका-गंडासे से हमला किया गया। चीख सुनकर ग्रामीण पहुंचे लेकिन हमलावर भाग चुके थे। बाद में मनीष को सीतापुर से लखनऊ रेफर किया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई। घटना के तत्काल बाद ही पुलिस को कई तथ्यों के आधार पर पत्नी काजल पर गहरा शक हुआ। उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई। काजल का बयान उलझता गया और आखिरकार उसने सच उगल दिया।
सीओ सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में कमलापुर पुलिस और एसओजी टीम ने आज गुरुवार दोपहर बाद हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर आरोपित काजल और उसके प्रेमी अजीत कुमार, निवासी लखीमपुर खीरी को बरईखेड़ा मोड़ तिराहा से गिरफ्तार कर लिया। निशानदेही पर एक अदद गंडासा (आलाकत्ल), कपड़े, तीन मोबाइल, स्कूटी (UP34CC7532) जिसे MB एक्ट की धारा 207 में सीज किया गया बरामद कर लिया है ।
सीओ सिधौली के नेतृत्व में कमलापुर पुलिस की टीम और एसओजी ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा कर दोनों मुख्य आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि एक और आरोपित की तलाश जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma



