सड़क हादसे में कोलकाता पुलिस के एएसआई की मौत

कोलकाता, 12 दिसंबर (हि.स.)।

दक्षिण 24 परगना जिले के बैरामपुर में सड़क हादसे में कोलकाता पुलिस के एक एएसआई की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान शाहबुद्दीन बिस्वास (45) के तौर पर हुई है जो भांगड़ डिवीजन के डीसी कार्यालय में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। वे कोलकाता की बॉडीगार्ड लाइन स्थित पुलिस क्वार्टर में रहते थे। गुरुवार को ड्यूटी खत्म कर क्वार्टर लौटते समय वे सड़क हादसे का शिकार हो गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शाहबुद्दीन बाइक चलाकर अपने क्वार्टर की ओर जा रहे थे। बैरामपुर के पास एक ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक का पहिया एएसआई की कमर के ऊपर से गुजर गया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही डीसी सैकत घोष सहित भांगड़ डिवीजन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। घातक ट्रक को जब्त कर लिया गया है, लेकिन उसका चालक फरार हो गया है। उसकी तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

हादसे के बाद बासंती हाईवे पर अस्थायी रूप से वाहनों का आवागमन ठप हो गया था। शव को जल्दी हटाकर स्थिति सामान्य की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय