रेल लाइन के पास युवक का शव मिलने से इलाके में बवाल, रात में उठा ले गई थी पुलिस

हुगली, 12 दिसंबर (हि. स.)। रात को पुलिस युवक को उठाकर ले गई और सुबह रेल पटरी के किनारे से युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। इस घटना को लेकर हुगली के बालागढ़ में हंगामा मच गया।युवक की मौत कैसे हुई, यह अब भी रहस्य बना हुआ है। मृतक के परिवार और रिश्तेदारों ने पुलिस के खिलाफ गुस्सा जताया। बालागढ़ थाने में जमकर तोड़फोड़ की गई। सीसी कैमरे और चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर तोड़े गए। चारों तरफ अफ़रा-तफ़री का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान शेख असादुल मंडल के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह बालागढ़ स्टेशन के पास युवक का क्षत-विक्षत शव मिला। जैसे ही इस बात की जानकारी फैली, मृतक के परिवार और रिश्तेदार बालागढ़ थाने में जमा हो गए।

असादुल के परिवार का दावा है कि गुरुवार रात को युवक को बालागढ़ थाने की पुलिस उठाकर ले गई थी। युवक ने अपने जीजा को मैसेज करके यह बात बताई थी। लेकिन उसने यह स्पष्ट नहीं किया कि क्यों ले जाया गया। इसके बाद रातभर असादुल घर नहीं लौटा। परिवार ने युवक से संपर्क करने की कई बार कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सुबह होते ही शव मिल गया।

परिवार का दावा है कि असादुल की मौत के पीछे पुलिस का हाथ है। इसी कारण उन्होंने थाने में जमकर तोड़फोड़ की। इस मामले में पुलिस का कहना है कि गुरुवार देर रात को नशे में बाइक चलाने के आरोप में उस युवक को थाने लाया गया था। लेकिन रात को ही बेल बॉन्ड पर हस्ताक्ष करवाकर उसे छोड़ दिया गया। उसके बाद युवक की मौत कैसे हुई, यह पता नहीं है।

पुलिस ने बताया कि जांच की जाएगी। उससे ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। गुस्साए परिजनों ने बालागढ़ थाने जमकर हंगामा किया। सीसीटीवी कैमरे तोड़े गए और चाइल्ड फ्रेंडली कॉर्नर को भी नुकसान पहुंचाया गया। पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय