ओली को अपने गढ़ में बालेन से मिल सकती है चुनौती

काठमांडू, 13 जनवरी (हि.स.)। काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेन्द्र शाह (बालेन) ने आगामी संसदीय चुनाव में झापा निर्वाचन क्षेत्र–5 से चुनाव लड़ने को लेकर विचार–विमर्श शुरू कर दिया है। यह क्षेत्र नेकपा (एमाले) अध्यक्ष केपी शर्मा ओली का प्रमुख राजनीतिक गढ़ माना जाता है।

बालेन ने हाल ही में काठमांडू में झापा से आए राष्ट्रीय स्वतन्त्र पार्टी (आरएसपी) के नेताओं के साथ तीन घंटे तक बंद कमरे में बैठक की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की राजनीतिक स्थिति, मतदाताओं की मनोदशा और पार्टी संगठन की ताकत का आकलन किया।

बैठक में आरएसपी झापा अध्यक्ष प्रकाश पाठक, जिला सचिव शम्भु सुष्केरा ढकाल, झापा–3 क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण बस्नेत, झापा–5 विभागीय सदस्य विरोध सुबेदी तथा जिला अनुशासन समिति संयोजक अर्जुन उप्रेती मौजूद थे।

झापा–5 निर्वाचन क्षेत्र में ओली का गृह नगर दमक नगरपालिका सहित गौरादह नगरपालिका, कमल ग्रामीण नगरपालिका और गौरिगंज ग्रामीण नगरपालिका शामिल हैं। यह इलाका लंबे समय से एमाले का अभेद्य किला माना जाता रहा है।

बालेन के करीबी लोगों के मुताबिक, उन्होंने अपने सचिवालय के सदस्यों और भरोसेमंद सहयोगियों को इन चारों स्थानीय इकाइयों में जमीनी फीडबैक जुटाने के लिए पहले ही भेज दिया है। टीम मतदाताओं की भावना, पार्टी संरचना और मौजूदा नेतृत्व के प्रति असंतोष के स्तर का अध्ययन कर रही है।

एक अन्य करीबी सहयोगी ने कहा कि आंतरिक आकलन के अनुसार यदि बालेन झापा–5 से चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जीत की संभावना मजबूत है। यह निष्कर्ष स्थानीय आरएसपी नेताओं से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर निकाला गया है।

आरएसपी झापा के नेता भी बालेन को लगातार राजनीतिक अपडेट दे रहे हैं। पार्टी के एक नेता ने बताया कि बालेन ने पार्टी के भीतर अपनी रुचि साझा कर दी है, हालांकि आरएसपी अध्यक्ष रवि लामिछाने के साथ शीर्ष-स्तरीय बातचीत अभी बाकी है।

दमक के एक वरिष्ठ राप्रपा नेता ने भी कहा कि बालेन की टीम ने उनसे संपर्क किया है। उन्होंने कहा, “उनके सहयोगी मुख्यधारा की पार्टियों से उपेक्षित लोगों से बात कर रहे हैं। इस अभियान में जेन-जी कार्यकर्ता भी शामिल हैं।”

इस बीच, आरएसपी झापा समिति झापा–5 में व्यापारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और युवा समूहों से संवाद कर व्यापक जनमत जुटाने की तैयारी कर रही है।

आरएसपी झापा सचिव शम्भु ढकाल ने बताया कि वे पार्टी संबंधी कार्यों से काठमांडू आए थे, उसी दौरान बालेन से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा, “वे झापा की राजनीतिक स्थिति को समझना चाहते थे। उसी संदर्भ में चर्चा हुई।”

हालांकि बालेन ने अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन कई संकेत बताते हैं कि झापा–5 उनके लिए एक गंभीर चुनावी विकल्प बन चुका है। इससे केपी ओली के अपने ही राजनीतिक गढ़ में एक हाई-प्रोफाइल मुकाबले की भूमिका बनती दिख रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास