69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता में रहा हरियाणा व दिल्ली का दबदबा

बलिया, 12 दिसम्बर (हि.स.)। वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता के पांचवें दिन खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने कौशल का लोहा मनवाया। बालक और बालिका वर्ग में रोमांचक मुकाबलों के बीच पदक तालिका में हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला।

बालक वर्ग में 80 किलोग्राम वजन वर्ग में स्वर्ण पदक हरियाणा के राहुल गुज्जर को, रजत पदक पंजाब के प्रिंस को जबकि चंडीगढ़ के मोहम्मद फैज व महाराष्ट्र के यश वैभव को कांस्य पदक मिला। वहीं,

बालिका वर्ग के 65 किलोग्राम वजन वर्ग में हरियाणा की स्वर्ण पदक हर्षिता रानी, दिल्ली की मंथा राजपूत को रजत पदक व सीबीएसई डब्लूएसओ की दिक्षु व सुजीत शिवाजी खरे को कांस्य पदक मिला।

प्रतियोगिता के समापन पर जारी कुल पदक सूची में प्रथम स्थान बालक दिल्ली, बालिका हरियाणा, द्वितीय स्थान बालक हरियाणा, बालिका दिल्ली, तृतीय स्थान बालक उत्तर प्रदेश, बालिका महाराष्ट्र रहे। इन खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन ने प्रतियोगिता को रोमांचक और ऐतिहासिक बना दिया। आयोजकों ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए अगले वर्ष की प्रतियोगिता के लिए भी उत्साह व्यक्त किया। समापन कार्यक्रम में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, मंत्री दानिश आजाद अंसारी, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, सुनीता श्रीवास्तव, सहायक शिक्षा निदेशक नवल किशोर, जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह आदि थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नीतू तिवारी