बलौदाबाजार : केयर सेंटर-सियान गुड़ी संचालन के लिए आवेदन 15 दिसम्बर तक

बलौदाबाजार, 28 नवंबर (हि.स.)। जिले में डे केयर सेंटर-सियान गुड़ी संचालन स्वैच्छिक संस्था, ट्रस्ट, स्थानीय निकाय, सी.एस.आर. ईकाईयों, ग्रामीण, नगरीय निकाय, चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान से समाज कल्याण विभाग द्वारा 15 दिसम्बर 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर वृद्धजनों के देखभाल, संरक्षण, मनोरंजन, एकाकी जीवन से बचाव और सुरक्षा के उद्देश्य से सभी 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, 80 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के अति वरिष्ठ नागरिक, अकेले, विधवा, दिव्यांग वरिष्ठजन, गरीबी रेखा से नीचे, अनुसुचित जाति,जनजाति, दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रो के वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे केयर सेंटर-सियान गुड़ी की स्थापना की जानी है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण बलौदाबाजार -भाटापारा से संपर्क किया जा सकता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर