न प्लाट का कब्जा मिला और न रकम लौटाई, युवक ने कोर्ट की शरण ली तब दर्ज हुआ भूमाफिया के खिलाफ मुकदमा
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
बांदा, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में एक दुखद और झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ मां के नाम प्लॉट खरीदने वाले एक युवक को न तो जमीन का कब्जा मिला, न ही मां की गंभीर बीमारी के इलाज के लिए प्लाट बेच पाकर पैसे का इंतजाम कर पाया। इलाज के अभाव में युवक की मां की मौत हो गई।
पीड़ित युवक ने इस मामले में कोर्ट की शरण ली और अब कोर्ट के आदेश पर आरोपी भू-माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पीडित जनमेजय शुक्ला निवासी शोभा सिंह का पुरवा कर्वी माफी, चित्रकूट ने बताया कि उसने अपनी मां रिचा शुक्ला के नाम से बांदा के मौजा लड़ाकापुरवा, गाटा संख्या 4189/1 का प्लाट आनंद सिंह पुत्र प्रदीप सिंह निवासी कटरा, शहर बांदा से 26 सितंबर 2022 को रजिस्टर्ड बैनामा कराया था। लेकिन खरीद के बाद प्लॉट की नाप-जोख और कब्जा नहीं दिया ।
रजिस्ट्री के कुछ समय बाद जनमेजय की मां रिचा शुक्ला को कैंसर हो गया। इलाज के लिए बड़ी धनराशि की आवश्यकता थी। युवक ने बार-बार प्लॉट की नपाई कराने या फिर रुपये वापस देने की गुहार लगाई, लेकिन आनंद सिंह टालता रहा। पीड़ित के अनुसार सही इलाज न होने से 14 जुलाई 2025 को मां की मौत हो गई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आनंद सिंह ने उसी भूमि का रकबा बढ़ाकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर इसे अधिक कीमत पर किसी और को बेच दिया।
पीड़ित ने कई बार पुलिस अधीक्षक बांदा, कोतवाली नगर बांदा को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः उसने सीजेएम कोर्ट बांदा की शरण ली, जहाँ कोर्ट ने आनंद सिंह व चार अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 175(3) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मंगलवार को अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह



