बनगांव नगरपालिका को मिला नया चेयरमैन, दिलीप मजूमदार निर्वाचित
- Admin Admin
- Dec 20, 2025
उत्तर 24 परगना, 20 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल के बनगांव नगरपालिका में बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला है। शनिवार को दिलीप मजूमदार को नया चेयरमैन चुना गया, जबकि ज्योत्स्ना आढ्य को वाइस चेयरमैन बनाया गया। कुल 20 पार्षदों की मौजूदगी में यह चुनाव संपन्न हुआ। वाइस चेयरमैन ज्योत्स्ना आढ्य ने कहा कि बनगांव के लोगों को बेहतर नागरिक सेवाएं देना और शहर के समग्र विकास को गति देना ही उनका मुख्य लक्ष्य होगा।
इसी दिन वार्ड नंबर 17 और 18 की पार्षद ऋतुपर्णा आढ्य और चिरंजीत विश्वास ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की।
जानकारी के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के नौ पार्षदों ने पूर्व चेयरमैन गोपाल सेठ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान वाले दिन सुबह गोपाल सेठ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद शनिवार को नए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव कराया गया। नगरपालिका के कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि 20 पार्षदों की उपस्थिति में नया चेयरमैन चुना गया।
शहर में नागरिक सेवाओं की मांग के अनुसार, आपूर्ति न होने और लंबे समय से जल संकट जैसी समस्याओं को लेकर लोगों में भारी असंतोष था। कुछ महीने पहले तृणमूल कांग्रेस की चुनावी रणनीति से जुड़ी एक सर्वे रिपोर्ट में भी यह असंतोष सामने आया था। साथ ही, हालिया लोकसभा चुनाव में बनगांव नगरपालिका के सभी 22 वार्डों में तृणमूल कांग्रेस की हार के कारण भी उजागर हुए थे। इन्हीं कारणों से पार्टी ने बनगांव नगरपालिका में नेतृत्व परिवर्तन का फैसला लिया।
तृणमूल कांग्रेस के राज्य नेतृत्व ने चेयरमैन गोपाल सेठ को पद से इस्तीफा देने का निर्देश दिया था, लेकिन उन्होंने पार्टी के निर्देशों का पालन नहीं किया और इस्तीफा नहीं सौंपा। इस बीच उन्होंने वाइस चेयरमैन ज्योत्स्ना आढ्य को भी पद से हटा दिया था।
इसके बाद बनगांव सांगठनिक जिले की तृणमूल कांग्रेस की ओर से गोपाल सेठ को कारण बताओ नोटिस भेजा गया। नोटिस में पार्टी के निर्देशों की अवहेलना करने का कारण पूछा गया और सात दिनों के भीतर इस्तीफा देने का समय दिया गया। इसके बावजूद गोपाल सेठ अपने रुख पर अड़े रहे। अंततः उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया गया और शनिवार को नए चेयरमैन और वाइस चेयरमैन का चुनाव कर लिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



