गौरव ने हिंदू हत्या पर बांग्लादेश की आलोचना की
- Admin Admin
- Dec 21, 2025
जम्मू, 21 दिसंबर (हि.स.)।
भाजपा प्रवक्ता और संयोजक, अंतर्राष्ट्रीय मामलों गौरव गुप्ता ने रविवार को हिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास की नृशंस हत्या के बाद बांग्लादेश प्रशासन पर तीखा हमला किया और इस घटना को कानून और व्यवस्था का चौंकाने वाला पतन और अल्पसंख्यकों की रक्षाता बताया। एक अडिग बयान में
गौरव गुप्ता ने कहा कि कथित तौर पर मनगढ़ंत आरोपों पर की गई हत्या बांग्लादेश में कट्टरवाद, धार्मिक घृणा और भीड़ न्याय की चिंताजनक वृद्धि को उजागर करती है। गुप्ता ने कहा कि दीपू चंद्र दास की बर्बर हत्या कोई अलग अपराध नहीं है, यह सबूत है कि भीड़ शासन ने बांग्लादेश में कानून के शासन की जगह ले ली है। किसी व्यक्ति को पीट-पीटकर मार डालना, उसके शरीर को पेड़ से बांधना और आग लगा देना एक अराजक समाज का व्यवहार है, सभ्य राज्य का नहीं।
गुप्ता ने कहा कि यह घटना बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा के बारे में गंभीर और अपरिहार्य सवाल उठाती है, उन्होंने ढाका पर मानव जीवन की रक्षा करने के अपने मौलिक कर्तव्य में विफल रहने का आरोप लगाया। बांग्लादेश सरकार को बहाने बनाना बंद करना चाहिए और न्याय देना शुरू करना चाहिए। दिखावटी गिरफ्तारियाँ पर्याप्त नहीं होंगी। अनुकरणीय सज़ा ही ऐसे अपराधों के लिए एकमात्र स्वीकार्य प्रतिक्रिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



