बांग्लादेश हिंसाः राकां नेता मेहदी ने केंद्र सरकार को घेरा

मुंबई, 26 दिसंबर (हि.स.)। पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिराज मेहदी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि यदि सरकार बांग्लादेश में हो रही हिंसा खासकर हिदूओं पर हो रहे हमले को लेकर कुछ कर नहीं कर सकती तो सर्वदलीय बैठक बुलाकर एक कारगर नीति बनाई जाए।

मुंबई में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मेहदी ने कहा कि बांग्लादेश हिंसा की आग में जल रहा है. लेकिन केंद्र सरकार, बीजेपी और आरएसएस इस इस गंभीर मुद्दे पर चुप हैं। हिदुओं पर हमले हो रहे हैं। केंद्र सरकार को इस मामले में तुरंत दखल देनी चाहिए और सख्त व ठोस कदम उठाने चाहिए। भारतीय सेना और देशवासियों ने बांग्लादेश को पाकिस्तान के जुल्म से आजाद करवाया. वहां की सरकार आज भारत को आंखें दिखा रही है।

मेहदी ने कहा कि भारत सरकार फैसले नहीं ले पा रही है, तो एक सर्वदलीय बैठक बुलाए। ताकि देश एकजुट होकर एक कारगर नीति बना सके। मोहम्मद यूनुस के कार्यकाल में बांग्लादेश में धार्मिक और सांप्रदायिक कट्टरता भड़ गई है। धार्मिक कट्टरता भविष्य में बांग्लादेश को बर्बाद कर देगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार