आदिवासी महिला बीएलओ पर बांग्लादेशी नागरिक द्वारा हमले का आरोप लगाकर भाजपा ने ममता सरकार को घेरा
- Admin Admin
- Jan 04, 2026
कोलकाता, 04 जनवरी (हि.स.)। बंगाल भाजपा ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पार्टी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में आदिवासी समुदाय से जुड़ी एक बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) पर कथित रूप से एक बांग्लादेशी नागरिक द्वारा हमला किया गया।
भाजपा के अनुसार, बिमली टुडू हांसदा, जो आदिवासी समुदाय से हैं और बीएलओ के रूप में कार्यरत हैं, पर अब्दुल रहीम गाजी नामक व्यक्ति ने हमला किया। पार्टी का आरोप है कि बिमली टुडू हांसदा ने अब्दुल गाजी की पहचान एक बांग्लादेशी नागरिक के रूप में उजागर किया था, जिसके बाद यह हमला हुआ।
पोस्ट में कहा गया है कि बिमली टुडू हांसदा ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को यह जानकारी दी थी कि अब्दुल गाजी कथित तौर पर फर्जी तरीकों से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने की कोशिश कर रहा था। भाजपा का दावा है कि इस बात की भनक लगते ही आरोपी ने बीएलओ को जूते से पीटा, जबकि उसकी पत्नी ने उनके घर जाकर हंगामा किया।
बंगाल भाजपा ने आरोप लगाया कि राज्य में आदिवासियों के साथ लगातार अपमान और हिंसा की जा रही है और तृणमूल कांग्रेस सरकार के शासन में उनकी स्थिति लगातार कमजोर हुई है। पार्टी ने यह भी दावा किया कि कथित अवैध बांग्लादेशी नागरिक, जिन्हें भाजपा ने ममता बनर्जी का “वोट बैंक” बताया, अब आदिवासी समुदाय पर भी हमले कर रहे हैं।
भाजपा ने इस घटना को मानवाधिकार और मानव गरिमा का घोर उल्लंघन बताते हुए कहा कि ममता बनर्जी के शासन में कथित तौर पर अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को बंगालियों पर खुलकर हमला करने की छूट मिल गई है।
बंगाल भाजपा के इस पोस्ट पर खबर लिखे जाने तक तृणमूल कांग्रेस की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



