बनी क्षेत्र में लोगों ने लोहड़ी का पर्व पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
जम्मू,, 13 जनवरी (हि.स.)। बनी क्षेत्र में लोगों ने लोहड़ी का पर्व पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने एकत्र होकर अलाव जलाए और लोक परंपराओं के अनुसार पर्व की खुशियाँ साझा कीं। साथ ही लोगों ने क्षेत्र की खुशहाली, अच्छी फसलों और समृद्धि के लिए समय पर वर्षा होने की विशेष प्रार्थनाएं भी कीं। ग्रामीणों ने कहा कि लोहड़ी प्रकृति, कृषि और आपसी भाईचारे से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



