बनकटा पुलिस ने 126 लीटर देशी शराब के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार किया

देवरिया, 10 जनवरी (हि.स.)। जनपद में अपराध, अपराधियों एवं शराब तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना बनकटा पुलिस ने एक चार पहिया वाहन एवं तीन चोरी की दोपहिया वाहनों के साथ 126 लीटर अवैध देशी शराब बरामद करते हुए छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि थाना बनकटा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जंजीरहा प्राथमिक विद्यालय के पीछे अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर टाटा हेक्सा वाहन संख्या UP 53 DB 4664 तथा तीन मोटरसाइकिलों को पकड़ा।

पकड़ी गई मोटरसाइकिलों में एक ड्रीम युगा (BR 29 AJ 8964), एक ग्लैमर (UP 52 BE 9057) तथा एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल शामिल है, जो चोरी की बताई जा रही हैं। तलाशी के दौरान वाहनों से कुल 126 लीटर देशी शराब ‘बंटी बबली’ बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 40 हजार रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान राणा प्रताप उर्फ मुटुरू, राहुल राम, अंकेश यादव, राहुल यादव, धीरज कुमार यादव एवं रोहित यादव के रूप में हुई है। सभी अभियुक्त बिहार राज्य के सिवान जनपद के ताली बुजुर्ग गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बनकटा पर बीएनएस एवं 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

इस दौरान उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, उप निरीक्षक रवीन्द्र नाथ यादव, उप निरीक्षक आलोक रंजन सिंह सहित कांस्टेबल रवि राय, विकास यादव, अंशु पाल एवं धीरज कुशवाहा शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए अभियान को और तेज करने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक