बांकुड़ा–जयरामबाटी रेल संपर्क शुरू, 18 जनवरी को उद्घाटन

बांकुड़ा, 15 जनवरी (हि.स.)। रेलपथ से अब मां शारदा की स्मृति से जुड़े जयरामबाटी तक पहुंचना आसान हो जाएगा। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने बांकुड़ा–मयनापुर के बीच चलने वाली लोकल मेमू ट्रेन के रूट का विस्तार जयरामबाटी तक कर दिया है। 18 जनवरी को बांकुड़ा–जयरामबाटी–बांकुड़ा लोकल मेमू का उद्घाटन किया जाएगा, जबकि 19 जनवरी से यह ट्रेन प्रतिदिन नियमित रूप से चलेगी।

गुरुवार को रेलवे सूत्रों के अनुसार, उद्घाटन के दिन 18 जनवरी को 08095 जयरामबाटी–बांकुड़ा मेमू का विशेष संचालन होगा। यह ट्रेन दोपहर 2:45 बजे जयरामबाटी से रवाना होकर शाम 5:15 बजे बांकुड़ा पहुंचेगी। उद्घाटन दिवस पर यह ट्रेन जयरामबाटी वापसी नहीं करेगी।

19 जनवरी से नियमित समय-सारिणी के तहत 68096/68095 मेमू बांकुड़ा और जयरामबाटी के बीच दिन में एक-एक बार अप और डाउन चलेगी।

बांकुड़ा से प्रस्थान : शाम 6:25 बजे

जयरामबाटी आगमन : रात 8:00 बजे

जयरामबाटी से प्रस्थान : रात 8:10 बजे

बांकुड़ा आगमन : रात 10:00 बजे

यह मेमू ट्रेन बांकुड़ा और जयरामबाटी के बीच कुल आठ स्टेशनों पर रुकेगी—भेदुआशोल, ओंदाग्राम, रामसागर, विष्णुपुर, बिरसा मुंडा, गोकुलनगर–जयपुर, मयनापुर और बड़गोपीनाथपुर।

गौरतलब है कि अब तक बांकुड़ा से मयनापुर तक ही रेल संपर्क था। मयनापुर–बड़गोपीनाथपुर होते हुए जयरामबाटी तक करीब 15 किलोमीटर लंबे नए खंड के जुड़ने से यह क्षेत्र सीधे रेल मानचित्र पर आ गया है। यह खंड तारकेश्वर–विष्णुपुर रेल परियोजना का भी हिस्सा है।

रेल संपर्क शुरू होने से जयरामबाटी के पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को बांकुड़ा शहर तक आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी।

इसी क्रम में 19 जनवरी से विष्णुपुर–धनबाद–बांकुड़ा मेमू सेवा भी शुरू की जा रही है, जिससे इस क्षेत्र की रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता