बांकुड़ा-जयरामबाटी के बीच आध्यात्मिक मेमू सेवा का ऐतिहासिक आगाज़
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
बांकुड़ा, 18 जनवरी (हि. स.)। भारतीय रेल द्वारा पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले में रेल कनेक्टिविटी को सशक्त बनाने की दिशा में रविवार एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने जा रहा है। बहुप्रतीक्षित जयरामबाटी-बांकुड़ा मेमू पैसेंजर ट्रेन का आज विधिवत उद्घाटन होने जा रहा है। इस नई रेल सेवा के शुरू होने से जिले के आर्थिक और सामाजिक ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
इस ट्रेन सेवा के शुरू होने से माता शारदा की जन्मस्थली जयरामबाटी और पास ही स्थित कामारपुकुर जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। अब तक सड़क मार्ग पर निर्भर रहने वाले तीर्थयात्री अब सुलभ और किफायती रेल यात्रा का आनंद ले सकेंगे। इससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों के लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे।
रेलवे प्रशासन के अनुसार, अत्याधुनिक मेमू कोच से सुसज्जित यह ट्रेन यात्रियों को झटके रहित और आरामदायक सफर प्रदान करेगी। यह ट्रेन न केवल बांकुड़ा जिला मुख्यालय को ग्रामीण अंचलों से जोड़ेगी, बल्कि स्थानीय छोटे व्यापारियों और किसानों के लिए अपने उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम बनेगी।
यद्यपि क्षेत्र के कुछ वर्गों में ट्रेन की समय सारिणी को लेकर छोटे-मोटे मतभेद और सुझाव सामने आए हैं, लेकिन प्रशासन ने इसे एक सकारात्मक फीडबैक के रूप में लिया है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि परिचालन के प्रारंभिक दौर के बाद यात्रियों की सुविधा और मांग का आकलन किया जाएगा, जिसके आधार पर भविष्य में समय सारिणी में आवश्यक समायोजन किए जा सकते हैं ताकि आमजन को अधिकतम लाभ मिल सके।
विकास की ओर बढ़ते कदम
सोशल मीडिया पर 'बांकुड़ा अनप्लग्ड' जैसे समूहों और स्थानीय नागरिकों ने नई ट्रेन का स्वागत करते हुए इसे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। लोगों का मानना है कि बुनियादी ढांचे में यह निवेश भविष्य के विकसित बांकुड़ा की नींव रखेगा। आज होने वाले उद्घाटन समारोह को लेकर विष्णुपुर और बांकुड़ा के स्टेशनों पर उत्सव जैसा माहौल देखा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



