नववर्ष के पहले दिन बांकुड़ा के पर्यटन स्थलों पर उमड़ा सैलानियों का सैलाब
- Admin Admin
- Jan 01, 2026




बांकुड़ा, 01 जनवरी (हि. स.)। नववर्ष 2026 के पहले ही दिन गुरुवार को बांकुड़ा जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ देखने को मिली। साल की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग परिवार और मित्रों के साथ कोड़ो पहाड़, विष्णुपुर का ऐतिहासिक रासमंच, मुकुटमणिपुर, कदमदेउली और शुशुनिया पहाड़ पहुंचे।
सुबह से ही इन पर्यटन केंद्रों पर चहल-पहल शुरू हो गई। खासकर विष्णुपुर के रासमंच और टेराकोटा मंदिरों के आसपास पर्यटकों की मौजूदगी से उत्सव जैसा माहौल बना रहा। वहीं, मुकुटमणिपुर में बांध और झील के किनारे लोगों ने प्रकृति की सुंदरता के बीच नववर्ष का स्वागत किया। शुशुनिया और कोड़ो पहाड़ में ट्रैकिंग और पहाड़ी दृश्य का आनंद लेने वालों की संख्या भी उल्लेखनीय रही।
पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए थे। प्रमुख मार्गों पर पुलिस की तैनाती रही और पार्किंग व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया गया। स्थानीय दुकानदारों और होटल व्यवसायियों के चेहरे पर भी खुशी साफ नजर आई, क्योंकि नववर्ष की शुरुआत से ही कारोबार में रौनक लौट आई।
पर्यटकों का कहना है कि बांकुड़ा की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक धरोहरें नए साल की शुरुआत के लिए आदर्श स्थान हैं। साल के पहले दिन जिले के पर्यटन स्थलों पर उमड़ी भीड़ ने यह साफ कर दिया कि 2026 में भी बांकुड़ा पर्यटन के नक्शे पर अपनी खास पहचान बनाए रखेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



