बांकुड़ा में बेकाबू बोलेरो ने टोटो को मारी टक्कर, दो की मौत

बांकुड़ा, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष की पूर्व संध्या पर पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के गंगाजलघाटी थाना अंतर्गत भैरवपुर गांव में एक बेकाबू बोलेरो ने पहले एक टोटो को टक्कर मारी और फिर एक राहगीर को कुचल दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपित चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

हादसे के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया। गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-60 को लंबे समय तक जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, घने कोहरे के कारण वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई। साथ ही फरार चालक की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

मृतकों की पहचान राहगीर कूरान घोष और टोटो चालक सोमनाथ के रूप में हुई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, एक बोलेरो वाहन तेज रफ्तार में राष्ट्रीय राजमार्ग-60 से होते हुए बांकुड़ा की ओर आ रहा था। उसी समय आगे टोटो लेकर सोमनाथ जा रहे थे। तभी बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि टोटो को टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे पैदल चल रहे कूरान घोष को कुचल दिया।

हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों ने अमरकानन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और फरार बोलेरो चालक की तलाश तेज कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय