चुनाव घोषणा के 24घंटे बाद ही टीएमसी ने 1404पोस्टर हटाए
- Admin Admin
- Dec 16, 2025

मुंबई ,16 दिसंबर ( हि. स.) ।ठाणे महानगर पालिका आम चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने के बाद, ठाणे मनपा के अतिक्रमण विभाग के ज़रिए शहर में बिना इजाज़त के विज्ञापन, बैनर और पोस्टर हटाने का अभियान चल रहा है। 15 दिसंबर, 2025 को शाम 4.00 बजे से लेकर 16 दिसंबर, 2025 तक शहर में कुल 1404 बिना इजाज़त के पोस्टर और बैनर हटाए गए हैं।
15 जनवरी, 2026 को वोटिंग होगी और उस लिहाज़ से शहर में लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जा रहा है। चुनाव विभाग के उपायुक्त उमेश बिरारी के निर्देशानुसार, सहायक आयुक्त सोपान भैक के मार्गदर्शन में, ठाणे नगर निगम क्षेत्र की 9 वार्ड समितियों के नामित अधिकारियों और असिस्टेंट कमिश्नरों के ज़रिए बिना इजाज़त के बैनर, होर्डिंग, पोस्टर और जन्मदिन की शुभकामनाएँ देने वाले पोस्टर हटाने की कार्रवाई की गई। साथ ही, नगर निगम की ओर से विकास कार्यों के कोनों को जनप्रतिनिधियों के नाम से ढकने की कार्रवाई की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



