बारामूला पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हमले के वीडियो का संज्ञान लिया
- Admin Admin
- Dec 25, 2025
बारामूला, 25 दिसंबर(हि.स.)। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो बारामूला पुलिस के संज्ञान में आया है जिसमें एक व्यक्ति, एक बुजुर्ग व्यक्ति कथित तौर पर उसके पिता के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहा है।
मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस स्टेशन तंगमर्ग में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान मंजूर अहमद निवासी हाजीबल, तंगमर्ग के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है ।
बारामूला पुलिस ने दोहराया है कि किसी भी प्रकार की हिंसा खासकर वरिष्ठ नागरिकों के खिलाफ से सख्ती से निपटा जाएगा और जनता से ऐसी घटनाओं की तुरंत रिपोर्ट करने का आग्रह किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



