बारामूला पुलिस संयुक्त आपदा तैयारी और सुरक्षा कार्यक्रम करेगी आयोजित
- Admin Admin
- Jan 15, 2026
बारामूला, 15 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए बारामूला पुलिस आज विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में संयुक्त आपदा तैयारी और सुरक्षा प्रतिक्रिया पूर्वाभ्यास का आयोजन कर रही है। यह पूर्वाभ्यास नियमित सुरक्षा तैयारियों और जन सुरक्षा उपायों का हिस्सा है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस संयुक्त अभ्यास में पुलिस, सेना, सीआरपीएफ और बीएसएफ के जवान शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास पूरी तरह से एहतियाती है और इसका उद्देश्य भाग लेने वाले बलों के बीच तैयारियों के स्तर, प्रतिक्रिया तंत्र और अंतर-एजेंसी समन्वय का आकलन करना है। उन्होंने बताया कि अभ्यास के दौरान सुरक्षाकर्मी क्षेत्र में और उसके आसपास क्षेत्र नियंत्रण, नियमित जांच और जन सहायता गतिविधियां करते हुए देखे जा सकते हैं।
अधिकारियों ने कहा, आम जनता को घबराने की सलाह नहीं दी जाती है। पूर्वाभ्यास के दौरान सभी आवश्यक सेवाएं, पर्यटन संबंधी गतिविधियां और दैनिक जीवन सामान्य रूप से चलता रहेगा। नागरिकों और पर्यटकों से सुरक्षा कर्मियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है। उन्होंने आगे कहा कि बारामूला पुलिस हर समय शांति, सुरक्षा और जन विश्वास बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



