बरेली पुलिस का बड़ा खुलासा: 5 बाइक, 2 स्कूटी और चोरी की मूर्ति समेत तीन शातिर गिरफ्तार

बरेली, 30 नवम्बर (हि.स.) । शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की वारदातों पर थाना किला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन कुख्यात चोरों को दबोच लिया। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से 5 मोटरसाइकिलें, 2 स्कूटी, दो तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, तीन हजार रुपये और लक्ष्मी-गणेश की धातु मूर्ति बरामद की गई है।

सीओ सेकेंड सोनाली मिश्रा ने बताया कि रविवार काे गश्त के दौरान पुलिस टीम ने दौली रघुवर रोड पर गंगा मंदिर के पास तीन संदिग्धों को रोककर पूछताछ की। हड़बड़ाहट बढ़ने पर तलाशी ली गई तो चोरी की बाइकें और अवैध हथियार मिल गए। गिरफ्तार आरोपितों में संगम उर्फ सिंघम गुप्ता, संजीव सिंह और सचिन सिंह ठाकुर शामिल हैं।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने खुलासा किया कि वे महीनों से बाइकें चोरी कर उन्हें पास के खंडहरों में छिपा देते थे। मौका मिलते ही सस्ते दामों में बेच देते थे। सचिन ने कबूला कि 1 नवम्बर को मणिनाथ क्षेत्र के एक घर में सेंध लगाकर लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति भी चुरा ली थी, जिसे वह आस्था बताकर अपने पास रखे हुए था। पुलिस ने आरोपितों के ठिकानों से चोरी की बाइकें और स्कूटी भी बरामद की हैं, जिनमें कई के नंबर प्लेट बदले और इंजन-चेसिस नंबर मिटाए हुए थे।

थाना किला प्रभारी सुभाष कुमार और उनकी टीम की तत्परता से पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है। तीनों आरोपित बरेली और रामपुर में कई मुकदमों में वांछित चल रहे थे। पुलिस अब गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार