बैरकपुर एसडीओ कार्यालय में फॉर्म-सात जमा को लेकर विवाद
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
उत्तर 24 परगना, 13 जनवरी (हि. स.)। जिले के बैरकपुर अनुमंडल कार्यालय में मतदाता सूची से संबंधित फॉर्म-सात जमा को लेकर मंगलवार को राजनीतिक विवाद सामने आया। भाजपा विधायक पवन सिंह और जिलाध्यक्ष तापस घोष के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल फॉर्म-सात जमा करने एसडीओ कार्यालय पहुंचा।
भाजपा नेताओं का आरोप है कि फॉर्म जमा करने के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रक्रिया को लेकर असमर्थता जताई और उच्च अधिकारियों से अनुमति लेने की बात कही। इस पर भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताते हुए आरोप लगाया कि मतदाता सूची की शुद्धता से जुड़े संवैधानिक अधिकारों में बाधा डाली जा रही है।
भाजपा नेताओं ने दावा किया कि मतदाता सूची से कथित अवैध नामों को हटाने के लिए फॉर्म-सात जमा करने पर किसी प्रकार की संख्या सीमा नहीं है। पार्टी का आरोप है कि प्रशासन की भूमिका पक्षपातपूर्ण है और वह सत्तारूढ़ दल के दबाव में काम कर रहा है।
हालांकि, प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों का कहना है कि फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत की जाती है और उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



