बम विस्फोट में बच्चा घायल, इलाके में तनाव

दक्षिण 24 परगना, 25 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बासंती थाना अंतर्गत आमझाड़ा पंचायत अंतर्गत खड़िमाचान इलाके में बुधवार रात एक बम विस्फोट में एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इलाके में एक परित्यक्त घर के अंदर अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। उसी समय एक बच्चा वहां मौजूद था, जो विस्फोट की चपेट में आ गया। विस्फोट के बाद मौके पर बम के सुतली के टुकड़े बिखरे पड़े मिले, साथ ही जगह-जगह खून के धब्बे भी दिखाई दिए। घटना की सूचना मिलते ही बासंती थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

पुलिस ने घटनास्थल से बम के अवशेष बरामद किए हैं। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बम वहां कैसे पहुंचा और किस उद्देश्य से रखा गया था। घायल बच्चे को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

उसकी हालत को लेकर चिकित्सक लगातार निगरानी कर रहे हैं। इस घटना को लेकर इलाके में भारी तनाव का माहौल है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने क्षेत्र में पिकेट तैनात कर दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय