बांसुरी स्वराज ने आरके पुरम में सुरक्षा गार्डों काे वितरित किए इलेक्ट्रिक हीटर

नई दिल्ली, 10 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नई दिल्ली सांसद बांसुरी स्वराज ने बुधवार को आरके पुरम विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा गार्डों को इलेक्ट्रिक हीटर वितरित की। इस कार्यक्रम का आयोजन विधायक अनिल शर्मा ने किया।

इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह पहल उन सुरक्षा कर्मियों के प्रति हमारे सम्मान का प्रतीक है, जो दिन-रात हमारी कॉलोनियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं।

बांसुरी स्वराज ने कहा कि यह पहल मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा द्वारा शुरू किए गए उस महत्वपूर्ण अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत पुरी दिल्ली में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के सुरक्षा कर्मियों को इलेक्ट्रिक हीटर प्रदान किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक हीटर से न केवल गार्डों को कड़ाके की ठंड में राहत मिलेगी, बल्कि खुली आग जलाने की आवश्यकता कम होने से वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी, जो पर्यावरण के लिए एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि इस जनहितकारी पहल के सुचारू संचालन में अधिकारियों ने पूरा सहयोग प्रदान किया।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रविंदर चौधरी और दिल्ली सरकार के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि, दिल्ली सरकार ने सर्दियों में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए तीन हजार से ज्यादा आरडब्ल्यूए, सुरक्षा गार्ड और कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक हीटर मुहैया कराने की बात की थी।

------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी