बेलियाबेड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध गो-तस्करी नाकाम
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
झाड़ग्राम, 15 दिसंबर (हि. स.)। झाड़ग्राम जिले के बेलियाबेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस ने अवैध गो-तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक पिकअप वैन समेत सात मवेशियों को जब्त किया है। मामले में शेख रफील नामक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपित शेख रफीलअरी को रविवार अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने सोमवार शाम को आधिकारिक पुष्टि की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात जिले के विभिन्न इलाकों में कड़ी निगरानी और नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान बेलियाबेड़ा इलाके से गुजर रही एक संदिग्ध पिकअप वैन को रोका गया। वाहन में मवेशियों को ले जाया जा रहा था। आरोपित शेख रफील वैध कागजात प्रस्तुत करने में असफल रहा, जिसके बाद पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने पिकअप वैन को जब्त कर मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने की व्यवस्था की है। प्रारंभिक जांच में यह मामला अवैध गो-तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि झाड़ग्राम जिले में अवैध गो-तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



