मालदह बाढ़ राहत घोटाले को लेकर बंगाल भाजपा का तृणमूल पर तीखा हमला

कोलकाता, 03 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी ने मालदह जिले में बाढ़ राहत फंड से जुड़े कथित ₹100 करोड़ के घोटाले को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए भाजपा ने कहा कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की नई रिपोर्ट से बंगाली करदाताओं के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की “विश्वासघात” की तस्वीर साफ हो गई है।

भाजपा के अनुसार, मालदह में बाढ़ राहत के लिए केंद्र सरकार से आए फंड में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं सामने आई हैं। आरोप है कि गैर-मौजूद पक्के घरों को रिकॉर्ड में दिखाकर केंद्र सरकार के पैसे की लूट की गई। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जो राशि आई, उसे कुछ खातों में 42 बार तक आवंटित किया गया।

भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि इस संगठित घोटाले में 108 जनप्रतिनिधि और राज्य सरकार के कर्मचारी शामिल थे। कई मामलों में ऐसे लोगों को भी राहत की राशि दी गई जिन्होंने इसके लिए आवेदन तक नहीं किया था। कुल 6 हजार 965 मामलों में बार-बार भुगतान किए जाने की बात कही गई है।

पोस्ट में कहा गया है कि यह घोटाला सिर्फ उन गरीबों के साथ धोखा नहीं है जिनके लिए बाढ़ राहत की राशि आवंटित की गई थी, बल्कि यह पश्चिम बंगाल के ईमानदार और मेहनती करदाताओं के साथ भी विश्वासघात है।

भाजपा का आरोप है कि बंगाली करदाताओं द्वारा दिए गए टैक्स से केंद्र सरकार जो धन भेजती है, उसे तृणमूल कांग्रेस से जुड़े नेता और भ्रष्ट राज्य सरकारी अधिकारी लूट रहे हैं।

भाजपा के इन आरोपों पर खबर लिखे जाने तक तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय