नए साल में बंगाल सफारी पार्क में बढ़ेगा वन्यजीवों का आकर्षण, जलहस्ती और जिराफ होंगे शामिल

सिलीगुड़ी, 29 दिसंबर (हि.स)। सिलीगुड़ी स्थित बंगाल सफारी पार्क नए साल में पर्यटकों के लिए नई सौगात लेकर आ रहा है। शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल बंगाल सफारी पार्क में हर साल कुछ नया देखने को मिलता है। पिछले वर्ष शेरों के साथ-साथ लंगूर, बंदर समेत कई वन्यजीवों को यहां लाया गया था और इस साल भी यह सिलसिला जारी है।

सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2026 में बंगाल सफारी पार्क में जलहस्ती (हिप्पोपोटेमस), जिराफ समेत कई अन्य नए वन्यजीव लाए जाने की योजना है। सिर्फ जलहस्ती और जिराफ ही नहीं, बल्कि और भी कई प्रजातियों के लिए पार्क पूरी तरह तैयार है।बाघों के बाद शेरों के सफल प्रजनन के चलते वन विभाग पार्क की क्षमता को लेकर काफी आश्वस्त है। इसी के आधार पर विभिन्न वन्यजीवों की रीक्विज़िशन (मांग) पहले ही उच्च अधिकारियों को भेजी जा चुकी है।फिलहाल बंगाल सफारी पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर की संख्या बढ़कर 14 हो गई है, जबकि शेरों की संख्या चार है। बाघ सफारी पहले से ही पर्यटकों के लिए खुली है, लेकिन शेरों को अभी केवल डिस्प्ले में रखा गया है। नए साल में शेरों को भी पर्यटकों के लिए खुले सफारी क्षेत्र में छोड़ने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

बंगाल सफारी पार्क के निदेशक ई. विजय कुमार ने बताया, नए साल में बहुत जल्द जलहस्ती सफारी पार्क में आने वाली है। जिराफ सहित कई अन्य जानवरों को लाने की भी योजना है। इसके अलावा, पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हाथी सफारी को फिर से शुरू करने के लिए हम तेजी से प्रयास कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार