बंगाली गायिका से छेड़छाड़ मामला : तृणमूल ने आरोपित से पार्टी का संबंध होने से किया इनकार
- Admin Admin
- Dec 22, 2025
कोलकाता, 22 दिसंबर (हि. स.)। बंगाली गायिका लग्नजिता चक्रवर्ती से कथित छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने सोमवार को अपना रुख साफ किया।
पार्टी ने कहा कि आरोपित का तृणमूल कांग्रेस से कोई भी संबंध नहीं है और इस घटना को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की जा रही है।
भगवानपुर एक ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष रॉबिन मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति किसी भी तरह से तृणमूल कांग्रेस से जुड़ा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी जान-बूझकर इस घटना का राजनीतिकरण कर रही है।
रॉबिन मंडल ने कहा कि पार्टी की छवि खराब करने के उद्देश्य से झूठे दावे किए जा रहे हैं।
तृणमूल की यह प्रतिक्रिया तब सामने आई, जब भाजपा नेताओं, जिनमें शंकुदेव पांडा भी शामिल हैं, ने दावा किया कि गिरफ्तार स्कूल मालिक का संबंध तृणमूल कांग्रेस से है। रॉबिन मंडल ने इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा कि आरोपित एक व्यवसायी है और एक निजी स्कूल का मालिक है। उसका पार्टी के संगठन से किसी भी स्तर पर कोई नाता नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति के निजी अपराध की जिम्मेदारी किसी राजनीतिक दल पर नहीं डाली जा सकती।
पुलिस ने रविवार को निजी स्कूल के मालिक मेहबूब मलिक को बंगाली गायिका से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में पूर्व मेदिनीपुर जिले के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक मितुन कुमार डे ने भगवानपुर थाना प्रभारी शाहंशाह हक के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच उप मंडल पुलिस अधिकारी स्तर के अधिकारी द्वारा की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, लोकप्रिय गायिका लग्नजिता चक्रवर्ती शनिवार को भगवानपुर थाना इलाके में स्थित साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के एक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने पहुंची थीं। उनका आरोप है कि मंच पर प्रस्तुति के दौरान उनके साथ छेड़छाड़ की गई।
लग्नजिता ने बताया कि उन्होंने देवी चौधुरानी फिल्म का गीत ‘जागो मां’ गाया था। कुछ ही देर बाद दर्शकों में मौजूद एक व्यक्ति मंच पर चढ़ आया और उन पर हमला करने की कोशिश की। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर उसे मंच से हटा दिया। इस घटना के बाद गायिका ने आगे गाना गाने से इनकार कर दिया।
गायिका का आरोप है कि कार्यक्रम के बाद स्कूल मालिक मेहबूब मलिक ने उनके साथ बदसलूकी की और मौखिक रूप से अपमानित किया। शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



