सारण, 10 दिसंबर (हि.स.)। बिहार के उप- मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा अपराधियों को दी गई अपराध छोड़ो या बिहार छोड़ो की सख्त चेतावनी सारण जिले में बेअसर साबित हो रही है। जिले में पिछले एक महीने में हत्या और लूट जैसी संगीन आपराधिक वारदातों में अचानक आई तेजी ने कानून- व्यवस्था पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। ऐसा प्रतीत होता है कि सारण में गृह मंत्री का इकबाल कमजोर पड़ चुका है, जिसके कारण अपराधी बेलगाम हो चुके हैं।
ताजा मामला जिले के रिवीलगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। जखुआ गांव निवासी रोहित यादव नामक युवक उम्र 25 वर्ष की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस नृशंस हत्या से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने मुकरेरा के पास सड़क जाम कर दिया और हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी तथा पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की। परिजनों ने हत्या के पीछे गहरी साजिश का आरोप लगाते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुँचा, प्रदर्शनकारियों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है।दूसरी घटना में मांझी नगर पंचायत का दक्षिण टोला सुबह एक हृदय विदारक घटना के कारण दहशत में डूब गया। 55 वर्षीय सूरज प्रसाद नामक व्यक्ति की संदिग्ध और अत्यंत क्रूर परिस्थितियों में मौत हो गई। वह अपने घर में अकेले रहते थे।
परिजन पंकज कुमार ने बताया कि उनका शव बिस्तर के नीचे अत्यंत दर्दनाक हालत में पड़ा मिला। पंकज और ग्रामीणों के अनुसार मृतक के शरीर पर कई गंभीर निशान पाए गए है जो जघन्य आपराधिक कृत्य की ओर इशारा करते हैं। इसके अलावा उनके निजी अंगों के साथ क्रूरता किए जाने की भी गंभीर आशंका जताई जा रही है। मांझी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जिले में लगातार हो रही ये नृशंस हत्याएं यह दर्शाती हैं कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं। गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने भले ही अपराध पर सख्त एक्शन का निर्देश दिया हो लेकिन सारण जिले मे जमीनी हकीकत इन दावों को गहरा झटका दे रही है। पुलिस की निष्क्रियता या अपराधियों पर पर्याप्त दबाव न बना पाना स्थिति को लगातार बिगाड़ रहा है।
सारण में जारी अपराधों का यह सिलसिला यह सवाल खड़ा कर रहा है कि अगर अपराधियों में पुलिस का डर ही खत्म हो जाए तो आम नागरिक कहाँ जाए? आम जनता और स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि गृह मंत्री सम्राट चौधरी सारण की कानून- व्यवस्था को तुरंत पटरी पर लाने के लिए ठोस और कड़े कदम उठाएं, ताकि अपराधियों का मनोबल टूट सके और लोग भयमुक्त होकर जीवन जी सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



