तीन ट्रिप रेगुलेट रहेगी भगत की कोठी-काचीगुडा रेलसेवा

जोधपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। पश्चिम मध्य रेलवे पर हैदराबाद मंडल के बासर-नवीपेट स्टेशनों के मध्य विद्युतीकरण एवं सिगनलिंग कार्य के चलते नॉन-इंटरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके कारण भगत की कोठी-काचीगुडा रेलसेवा प्रभावित रहेगी।

सीनियर डीसीएम हितेश यादव के अनुसार 16 जनवरी को भगत की कोठी से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 17606 नांदेड मंडल पर लगभग 2 घंटे रेगुलेट रहेगी, जबकि 20 एवं 23 जनवरी को यह ट्रेन नांदेड मंडल पर करीब 50 मिनट विलंब से चलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश