कटिहार, 26 दिसंबर (हि.स.)। श्री श्याम मित्र मंडल (कटिहार) के तत्वावधान में आगामी 03 से 10 जनवरी तक राजेन्द्र स्टेडियम कटिहार में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस सात दिवसीय कार्यक्रम में वृंदावन (मथुरा) के श्री गौरवकृष्ण गोस्वामी जी कथा का रसास्वादन कराएंगे और आचार्य सरोज भारद्वाज जी के सानिध्य में अखंड श्री श्याम ज्योत का आयोजन होगा। कार्यक्रम का समय दोपहर 03 बजे से शाम 07 बजे तक होगा।
श्री श्याम मित्र मंडल ने सभी भागवत प्रेमियों को सपरिवार और इष्टमित्रों सहित पधारकर मंगलकारी कथा का श्रवण करने का अनुरोध किया है। मित्र मंडल ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा वेद और उपनिषदों का सार है और सकल शास्त्रों का फल है। इसका सेवन, श्रवण एवं आस्वादन करने से श्रीहरि हृदय में आते हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत 03 जनवरी को मंगल कलश जलयात्रा एवं श्रीमद भगवत महात्मय के साथ होगी। इसके बाद 04 जनवरी को नारद व्यास संवाद, पांडव चरित्र एवं शुकदेव आगमन की कथा होगी। 05 जनवरी को कपिल देवहूति संवाद, सती चरित्र, धूव चरित्र की कथा होगी।
06 जनवरी को वामन अवतार, श्री राम जन्म, श्री कृष्ण जन्म (नंदोत्सव) की कथा होगी। 07 जनवरी को श्रीकृष्ण लोला, माखन चोरी, श्री गिरिराज पूजन (छप्पन भोग) की कथा होगी। 8 जनवरी को महारास कथा, कन्सोध्दार, श्री रुक्र्माण विवाह महोत्सव की कथा होगी। 09 जनवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा विश्राम एवं होली महोत्सव की कथा होगी। कार्यक्रम का समापन 10 जनवरी को हवन एवं पूर्णाहुति के साथ होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह



