आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण में जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान भल्ला ने बढ़ती जन-समर्थन की समस्या पर चिंता जताई

जम्मू, 14 जनवरी (हि.स.)।

जम्मू-कश्मीर पीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला ने मंगलवार को आरएस पुरा-जम्मू दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में अपना व्यापक जनसंपर्क कार्यक्रम जारी रखा। इस कार्यक्रम में निवासियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई, जो मौजूदा प्रशासनिक और नागरिक स्थितियों से बढ़ती असंतुष्टि के बीच अपनी चिंताओं को व्यक्त करने की जनता की तत्परता को दर्शाती है।

संपर्क के दौरान रमन भल्ला ने कहा कि जम्मू और कश्मीर के लोग कई अनसुलझे मुद्दों से जूझ रहे हैं जिन्होंने सामूहिक रूप से उनके जीवन की गुणवत्ता को कम कर दिया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती बेरोजगारी, आजीविका के घटते अवसर मुद्रास्फीति और बिगड़ती बुनियादी सेवाओं ने परिवारों पर विशेष रूप से ग्रामीण, सीमावर्ती और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में, असहनीय बोझ डाल दिया है।

उन्होंने कहा कि उत्तरदायी और जवाबदेह शासन के अभाव ने जनता के अलगाव और हताशा को और गहरा कर दिया है। बार-बार होने वाली अनियमित बिजली कटौती पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए, भल्ला ने कहा कि मौजूदा भीषण ठंड के दौरान अनियमित बिजली आपूर्ति ने दैनिक जीवन को बेहद मुश्किल बना दिया है। उन्होंने बताया कि लंबे समय तक बिजली गुल रहने के कारण परिवारों को बिना हीटिंग के कड़ाके की ठंड वाली रातें गुजारनी पड़ रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता