भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा
- Admin Admin
- Dec 23, 2025
वाराणसी, 23 दिसम्बर(हि. स.)। भाजपा के महानगर कार्यालय पर महापौर अशोक तिवारी, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, एसआईआर प्रभारी जगदीश त्रिपाठी सहित तमाम पदाधिकारियों की बैठक में आगामी 25 दिसम्बर को भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाने पर चर्चा हुई।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि ने कहा कि यह वर्ष पूज्य अटल बिहारी की जन्मसती का शताब्दी वर्ष है। 25 को हर बूथ पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पार्चन करना है। 25 दिसम्बर को ही महानगर कार्यालय गुलाब बाग पर तीन बजे से अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म दिवस मनाया जाएगा एवं एक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। अटल बिहारी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या 24 दिसम्बर को मंडल वार अटल बिहारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए दीप प्रज्ज्वलित करने का भी कार्यक्रम रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



