मेडिकल कॉलेज से जुड़े विवाद पर भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी एक ही भाषा बोल रही- तनवीर सादिक

श्रीनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता तनवीर सादिक ने शनिवार को आरोप लगाया कि श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय और उसके मेडिकल कॉलेज से जुड़े विवाद पर भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी एक ही भाषा बोल रही हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए सादिक ने कहा कि भाजपा की कार्रवाइयों से छात्रों के भविष्य पर बुरा असर पड़ा है और पीडीपी नेतृत्व पर एक संवेदनशील शैक्षिक मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा जैसी पार्टी छात्रों के भविष्य को बर्बाद करने पर तुली हुई है। उन्होंने दावा किया कि इतिहास में यह पहली बार है कि कोई राजनीतिक दल मेडिकल कॉलेज को बंद कराने की मांग लेकर दिल्ली गया है और इस कदम को छात्रों और उनके परिवारों के लिए बेहद नुकसानदायक बताया।

उन्होंने आरोप लगाया कि पीडीपी छात्रों के साथ मजबूती से खड़े होने के बजाय इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। सादिक ने आगे आरोप लगाया कि जम्मू-कश्मीर में भाजपा दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद और महबूबा मुफ्ती की नीतियों और कार्यों के कारण एक राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरी। उन्होंने कहा कि वर्तमान घटनाक्रम का आकलन करते समय लोगों को इस राजनीतिक इतिहास को नहीं भूलना चाहिए।

उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू के लोग कॉलेज बंद होने के खिलाफ हैं और कहा कि केवल कुछ कट्टरपंथी तत्व ही सत्ता पर काबिज हैं और भ्रामक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हर माता-पिता अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं और उनके अनुसार कोई भी शिक्षण संस्थान को बंद करने का समर्थन नहीं करता। राष्ट्रीय राष्ट्रीय नेता ने कहा कि ऐसे फैसले लेने वालों को अंततः पछतावा होगा और उन्होंने जम्मू के लोगों से सोच-समझकर मतदान करने का आग्रह किया।

2019 के बाद के राजनीतिक घटनाक्रमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वे घटनाएँ घटित हो चुकी हैं और विभाजनकारी बयानबाजी के खिलाफ चेतावनी दी। उन्होंने विभाजन को बढ़ावा देने वाले कुछ नेताओं के बयानों की भी आलोचना करते हुए कहा कि ऐसे बयान केवल सामाजिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाते हैं और शिक्षा और रोजगार जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता