भाटिया कलर केम लिमिटेड को ‘डाइज एंड केमिकल्स में उत्कृष्टता’ का सम्मान

द बिजनेस आइकन ऑफ द ईयर का पुरस्कार प्राप्त करते हुए भाटिया कलर कम्पनी के भरत भाटिया

सूरत, 01 जनवरी (हि.स.)। टेक्सटाइल डाइज और केमिकल्स क्षेत्र की ख्यातिप्राप्त कंपनी भाटिया कलर केम लिमिटेड को आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन, सूरत (गुजरात) के आयोजित 'द बिजनेस आइकन ऑफ द ईयर' कार्यक्रम में डाइज एंड केमिकल्स में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार टेक्सटाइल डाइज और केमिकल उद्योग में कंपनी के उत्कृष्ट योगदान, गुणवत्ता, नवाचार और सतत उत्पादन प्रक्रियाओं के लिए प्रदान किया गया है। भाटिया कलर केम लिमिटेड ने वर्षों में डाइज और स्पेशलिटी केमिकल्स के क्षेत्र में एक भरोसेमंद पहचान बनाई है।

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मैनेजिंग डायरेक्टर भरत भाटिया ने कहा कि यह सम्मान कंपनी की पूरी टीम, कर्मचारियों, व्यापारिक सहयोगियों और ग्राहकों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि कंपनी हमेशा उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद, आधुनिक तकनीक और पर्यावरण व सुरक्षा मानकों के साथ उद्योग को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी।

यह सम्मान भाटिया कलर केम लिमिटेड की उपलब्धियों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और डाइज एवं केमिकल्स सेक्टर में उसकी अग्रणी स्थिति को और मजबूत करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे