बहाव सिंचाई योजना रोपा से नलवाड़ी का निर्माण कार्य ठेकेदार को सौंपा

मंडी, 29 नवंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में चल रहे फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना, जायका चरण-2, मंडी द्वारा जल बहाव सिंचाई योजना रोपा से नलवाड़ी को निर्माण हेतु ठेकेदार रमन मनकोटिया को सौंपा। इस अवसर पर कृषक विकास संघ रोपा से नलवाड़ी के सदस्य मौजूद रहे। ठेकेदार ने योजना निर्माण अनुसूची कृषक विकास संघ की उपस्थिति में खंड परियोजना प्रबंधन इकाई मंडी को सौंपी तथा ठेकेदार ने खंड परियोजना प्रबंधक मंडी, डा. राजेश जसवाल तथा कृषक विकास संघ को आश्वस्तकिया कि योजना का निर्माण कार्य दी गई अनुसुची के अनुसार तय समय पर पूर्ण गुणवता के साथ पूरा किया जाएगा। इस उपलक्ष्य में निर्माण अभियंता शैलेंद्र, कनिष्ठ अभियंता सौरव, व कृषक विकास संघ के पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस सिंचाई योजना के अंर्तगत 18.86 है0 क्षेत्रफल सिंचित होगा। इस योजना के निर्माण से लगभग 60 कृषक परिवार लाभांवित होगें। इस योजना के निमार्ण से किसानों के खेतों तक नियमित रूप से सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। जिससे किसान नकदी फसलों का उत्पादन कर सकेंगें व किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा