लंबे इंतज़ार का अंत करीब, दुर्गा पूजा से पहले भवादीघी के ऊपर से दौड़ेगी ट्रेन
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
हुगली, 02 जनवरी (हि. स.)। लंबे समय से प्रतीक्षित तारकेश्वर–विष्णुपुर रेल परियोजना को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। सब कुछ ठीक रहा तो इस वर्ष दुर्गा पूजा से पहले भवादीघी के ऊपर से ट्रेन चलने लगेगी। इससे पूर्वी रेलवे के पर्यटन मानचित्र पर तारकेश्वर, कामारपुकुर, जयरामबाटी और विष्णुपुर एक ही रेल सूत्र में जुड़ जाएंगे। यह भरोसा शुक्रवार को परियोजना का निरीक्षण करने गोघाट पहुंचे पूर्वी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया।
पूर्वी रेलवे के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (सीएओ) मनोज खां के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सबसे पहले गोघाट रेलवे स्टेशन के बुनियादी ढांचे का निरीक्षण किया। इसके बाद टीम बहुचर्चित भवादीघी इलाके में पहुंची, जहां रेलवे ब्रिज की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया गया। इस दौरान भूमि आंदोलनकारियों से भी लंबी बातचीत की गई। निरीक्षण के अंतिम चरण में प्रतिनिधिमंडल ने कामारपुकुर रेलवे स्टेशन जाकर कार्य प्रगति की समीक्षा की।
सीएओ मनोज खां ने कहा कि इस परियोजना को जल्द पूरा करने के लिए रेलवे हर संभव प्रयास कर रहा है। उन्होंने बताया कि भवादीघी के ऊपर रेल पुल निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आवश्यक कार्य शुरू कर दिए गए हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पहले ही गोघाट तक चार जोड़ी ट्रेनों की संख्या बढ़ा दी गई है।
हालांकि, रेलवे अधिकारियों ने यह भी कहा कि कार्य को और तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। वहीं, निरीक्षण के दौरान भूमि आंदोलनकारियों ने अपनी मांगें एक बार फिर रेलवे अधिकारियों के सामने रखीं। उन्होंने मांग की कि रेल परियोजना के कारण भवादीघी क्षेत्र के पर्यावरण को कोई नुकसान न पहुंचे। साथ ही, इलाके में एक हॉल्ट स्टेशन बनाने की मांग भी की गई।
रेलवे अधिकारियों ने आंदोलनकारियों की इन मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार चला, तो आगामी दुर्गा पूजा से पहले इस रूट पर नई रेल सेवा का लाभ आम लोगों को मिल सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



