भूकैलाश कल्याण केंद्र ने गंगासागर यात्रियों के लिए शुरू किया सेवा अभियान
- Admin Admin
- Jan 02, 2026

कोलकाता, 02 जनवरी (हि.स.)।
गंगासागर जाने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए भूकैलाश कल्याण केंद्र ने बाबूघाट स्थित आउट्राम घाट पर सेवा कार्य शुरू कर दिया है। यहां लगाए गए कैंप में श्रद्धालुओं के लिए भोजन और प्राथमिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।
भूकैलाश कल्याण केंद्र के जनरल सेक्रेटरी सीताराम राय ने बताया कि नए साल की शुरुआत से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं और भोजन सेवा का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य सात जनवरी तक चलेगा, इसके बाद गंगासागर मेले के दौरान शिविर के माध्यम से सेवाएं जारी रहेंगी।
सीताराम राय लंबे समय से समाज सेवा से जुड़े हुए हैं। गंगासागर मेले के दौरान वह हर साल बाबूघाट के आउट्राम घाट पर इमरजेंसी मेडिकल यूनिट और अस्पताल संचालित करते हैं। उनके संगठन के माध्यम से 1996 से लगातार मकर संक्रांति के अवसर पर तीर्थ यात्रियों की सेवा की जा रही है। राय ने कहा कि यह सेवा कार्य गंगा की धारा की तरह वर्षों से निरंतर चलता आ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



