
पूर्णिया, 15 जनवरी (हि.स.)। बिहार में पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पूर्णिया पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित विशेष जांच टीम ने इस जघन्य कांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महताब उर्फ करू (23 वर्ष), पिता स्माईल, निवासी डगरूआ वार्ड संख्या-7, थाना डगरूआ, जिला पूर्णिया के रूप में हुई है। इससे पूर्व इस मामले में तीन अभियुक्तों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार, इस अमानवीय कांड में कुल छह दरिंदों ने मिलकर एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया था, जिसके बाद पूरे इलाके में तनाव और आक्रोश का माहौल बन गया था। घटना के बाद से ही पूर्णिया पुलिस लगातार दबिश देकर आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक स्वीटी शेरावत ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट शब्दों में कहा था कि “अपराधी चाहे कहीं भी छिपे हों, पुलिस उन्हें छोड़ने वाली नहीं है। सभी को गिरफ्तार कर कानून के अनुसार सख्त सजा दिलाई जाएगी।”
फिलहाल पुलिस शेष फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह



