झज्जर, 31 दिसंबर (हि.स.)। शहर के तलाव चौक में बुधवार दोपहर को बिहार मूल के एक साइकिल सवार की तेज गति से आ रहे डंपर की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश आरंभ कर दी है। बिहार के जिला समस्तीपुर का मोगला सदा झज्जर में रहता था।हर रोज की तरह बुधवार को भी वह साइकिल पर सवार होकर दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए घर से निकला। तलाव चौक के निकट पहुंचा ही था कि उसको सामने से आ रहे एक तेज गति डंपर की टक्कर लगी। जिससे वह गंभीर रूप से फेल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस से सदा को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के कपड़ों की जेब से मिले आधार कार्ड की सहायता से मृतक की पहचान हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित किया और शव को नागरिक अस्पताल झज्जर के शव गृह में रखवा दिया। उधर, हादसे का कारण बने डंपर का चालक अपने डंपर को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम मृतक के परिजनों के आने के बाद किया जाएगा।
सिटी पुलिस थाना एसएचओ बलदेव ने बताया कि शहर में एक हादसे में बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हुई है। व्यक्ति की जेब से आधार कार्ड मिला है। जिसके आधार पर उसकी पहचान हुई है और फिलहाल मामले को लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसएचओ ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डंपर को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को अस्पताल में रखवाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज



