अररिया 12 जनवरी(हि.स.)। बथनाहा थाना पुलिस एवं एसएसबी 56 वीं बटालियन की टीम की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को देशी विदेशी शराब के साथ तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया गया।पुलिस और एसएसबी की यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर जिमराही में की गई।
छापामारी के दौरान 25.5 लीटर नेपाली देसी शराब एवं 12.27 लीटर विदेशी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ, जबकि चालक कुहासा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। मामले को लेकर बथनाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । पुलिस का कहना है कि जिले में शराब माफियाओं के खिलाफ लगातार जाेरदार अभियान चलाया जा रहा हेै।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर



