स्कॉर्पियो और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार युवक की हुई मौत

पूर्वी चंपारण,19 जनवरी (हि.स.)।

मोतिहारी-ढाका मुख्य पथ के मीरपुर गांव स्थित रामचंद्र प्रसाद डीलर के घर के समीप सोमवार को एक तेज रफ्तार स्कार्पियो और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही स्कॉर्पियो चालक टक्कर मारने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया।

मृतक की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के गोखुला गांव वार्ड नंबर 2 निवासी मो. मुश्ताक के पुत्र साजिद आलम (18 वर्ष) के रूप में हुई है। वह पांच भाईयों में सबसे छोटा था। घटना के संबंध में बताया गया है कि युवक बाइक से नहर चौक मीरपुर से अपने घर चिरैया लौट रहा था। इसी दौरान उक्त स्थान पर सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार हुई की बाइक के परखच्चे उड़ गये। स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना चिरैया पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच लोगों की सहायता से घायल युवक को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा। इधर चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित होने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने ले आई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया है। वही मृतक के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार